आईफा अवार्ड समारोह में शाहिद कपूर-करीना कपूर का हुआ आमना-सामना

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। वह अपनी फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। करीना और शाहिद ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्म 'जब वी मेट' में उनके किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं। दर्शकों को गीत और आदित्य की केमिस्ट्री बेहद पसंद आई। इसके साथ ही वे कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि 18 साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया था और अब हाल ही में आईफा अवार्ड समारोह में शाहिद कपूर-करीना कपूर का आमना-सामना हुआ। दोनों न केवल आमने-सामने आए, बल्कि उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया और बातचीत भी की। इस मुलाकात के बाद शाहिद कपूर की प्रतिक्रिया चर्चा में है।

शाहिद कपूर की प्रतिक्रियाआईफा अवार्ड समारोह के दौरान जब शाहिद से करीना से उनकी मुलाकात के बारे में पूछा गया तो कहा, हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है… आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं। यह हमारे लिए बिल्कुल सामान्य बात है… अगर लोगों को अच्छा लगा, तो यह अच्छा है।

आईफा अवार्ड का 25वां संस्करण इस साल जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा रहा है, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत कर रहे हैं। शाहिद और करीना दोनों ही वास्तविक जीवन में अलग-अलग जीवनसाथी से विवाहित हैं और उनके बच्चे भी हैं। करीना, सैफ अली खान के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और दो बच्चों की मां हैं। शाहिद को भी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर मीरा राजपूत में अपना सच्चा प्यार मिला। दोनों की शादी के बाद उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।-------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर