बेल्ट पाकर खिले ताइक्वांडो खिलाड़ियों के चेहरे

मुरादाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। अकांक्षा विद्यापीठ स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन परीक्षा शुक्रवार को हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने ग्रेड की येलो, ग्रीन, ग्रीन-1, ब्लू , ब्लू-1, रेड व रेड-1 बेल्ट्स हासिल कीं। इस विशेष अवसर पर अकादमी के ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ियों ने अपने जूनियर साथियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि येलो बेल्ट आर्यन सैनी, राघव, आर्ना, मयंक, अक्षांश को मिली। ग्रीन बेल्ट आशी, लव चौधरी, भुवन पांडे, अमृत डकाह, कृष्णा सक्सेना, ग्रीन-1 बेल्ट किया को, ब्लू बेल्ट शिखर सिंह व अनिका सैनी को, ब्लू-1 बेल्ट सनी राजपूत, आद्विक तिवारी, वैश्नवी रोहेला, हार्दिक भारद्वाज, ऋद्धिमा सिंह, दृष्टि सैनी, रेड बेल्ट अर्णव तिवारी, ओम सैनी, रेड-1 बेल्ट युवराज, तनिष्क जैन, नित्या त्यागी, अर्पित ठाकुर, अंजलि गौतम ने प्राप्त की।

कार्यक्रम के दौरान कोच सुमित शर्मा ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों के अनुशासन और कठिन परिश्रम का परिणाम है। ताइक्वांडो न केवल एक खेल है बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही अकादमी के ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी अमित सैनी, कामिया सैनी, अभिषेक कुमार और यश सक्सेना ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर