योगी पहुंचे अपनी प्रथम पाठशाला, बचपन की यादें की तरो-ताजा
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/62fdaabe5be5b9ff9aaa2f1e1b21273b_492101396.jpeg)
वर्ष 1972 में प्राथमिक विद्यालय ठांगर में लिया था प्रथम प्रवेश
देहरादून, 8 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 1972 में जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए दाखिला लिया था, आज उन्होंने उस स्कूल के नए निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। राजकीय प्राइमरी स्कूल ठांगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपनी भतीजी के विवाह समारोह में पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड यमकेश्वर के पंचूर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में भी भागेदारी की लेकिन आज का कार्यक्रम कुछ विशेष था। योगी आदित्य नाथ आज प्राइमरी स्कूल ठांगर पहुंचे। इस स्कूल में उन्होंने शिक्षा के लिए वर्ष 1972 प्रथम प्रवेश लिया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शाह ने बताया कि योगी के आगमन से छात्र-छात्राएं भी उत्साहित हैं।
विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रजनी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल के पुराने दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है।
योगी आदित्यनाथ ने स्कूल में बच्चों की बातचीत की और दुलार दिया। इसके बाद योगी राजकीय जूनियर हाईस्कूल कांडी भी पहुंचे। कांडी योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ का गांव है।
इस दौरान योगी आदित्य नाथ के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ धन सिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal