शिमला: युवक की गिरकर मौत, शराब के नशे में हुआ हादसा
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
शिमला, 19 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के थाना छोटा शिमला क्षेत्र के अंतर्गत ब्युलिया में शराब के नशे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह (गांव व डाकघर बलीवाल, तहसील हरोली, जिला ऊना) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में शिमला में एक टेलीकॉम कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह अपने क्वार्टर में अपने पड़ोसी दोस्त अनिल के साथ शराब पी रहा था। बीती रात शराब के नशे में वह अपने क्वार्टर के बाहर निकला और पैर फिसलने से अचानक नीचे गिर गया। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अनिल और अन्य पड़ोसियों ने उसे तुरंत इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। प्रथम दृष्टया यह हादसा शराब के नशे के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। सुरजीत सिंह का परिवार ऊना जिले में रहता है और वह शिमला में अपनी नौकरी के चलते अकेला रहता था। सुरजीत सिंह एक माह पहले ही शिमला में नौकरी के लिए आया था। वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा