नोएडा और हाथरस पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जियो फाइबर कम्पनी के मैनेजर को कराया मुक्त

--पुलिस की गोली लगने सेअल्मोड़ा निवासी आरोपित विशाल घायल, अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नोएडा और हाथरस पुलिस की संयुक्त टीम की शनिवार का मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में अपहरण के आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से अल्मोड़ा निवासी आरोपित विशाल घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित से अपहृत जियो फाइबर कम्पनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को भी मुक्त करा लिया है। आरोपितों ने हाथरस में जियो फाइबर कम्पनी के मैनेजर का अपहरण कर बीस लाख की फिरौती मांगी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे एसटीएफ नोएडा और हाथरस पुलिस की एसओजी की संयुक्त टीम एक गाड़ी का पीछा करते हुए मुरादाबाद पहुंची थी। यहां सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीली कोठी से आगे शनिदेव मंदिर रोड के पास कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक युवक के गले के पास गोली लगी और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां गम्भीर हालत देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शनिवार शाम को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हाथरस पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। बदमाश उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के थारानीला थाना क्षेत्र का रहने वाला विशाल है। आरोपित एक अपहरण कांड के बाद फिरौती के पैसे का लेनदेन करने के लिए मुरादाबाद आए थे। एसपी सिटी ने आगे बताया गया कि मुठभेड़ के बाद हाथरस पुलिस ने वहां से अपहृत जियो फाइबर कम्पनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को भी मुक्त करा लिया है। आरोपितों ने हाथरस से बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज का अपहरण किया था। उनकी पत्नी के पास कॉल करके 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद से पुलिस मोबाइल लोकेशन और अन्य माध्यमों से बदमाशों का पीछा कर रही थी। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी हाथरस पुलिस ही देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर