पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या

- पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी

- मोटरसाइकिल, मोबाइल और कपड़े बरामद

मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। चुनार क्षेत्र में युवक विकास मौर्या की हत्या के मामले में मीरजापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, कपड़े और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

10 जनवरी को बाबूलाल मौर्या ने अपने पुत्र विकास मौर्या की हत्या और शव को छिपाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना चुनार में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन वर्मा के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और थाना चुनार की टीम ने मिलकर घटना से जुड़े सुराग जुटाए। मुखबिर की सूचना पर दुर्गाजी मोड़ के पास से अभियुक्त प्रदीप चौहान को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपित प्रदीप चौहान ने बताया कि उसे मृतक विकास मौर्या के उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने का शक था। इसी के चलते उसने हत्या की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक चुनार रविन्द्र भूषण ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर