पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, गर्भवती बहू भी घायल
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

करौली, 4 मार्च (हि.स.)। टोडाभीम के करीरी गांव में सोमवार रात पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमले में गर्भवती बहू और बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि करीरी गांव में भैरव माता मंदिर के पास विजय (56) के घर में उसके बड़े भाई कल्लू (60) और उसके परिवार ने हमला कर दिया। धारदार हथियारों से किए गए हमले में विजय गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पता रहा। आरोपियों ने उसकी छह महीने की गर्भवती बहू अनिता (25) पर भी हमला किया, जिससे बचने के प्रयास में उसका होंठ कट गया। विजय के बेटे ऋषिकेश (27) को भी गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों ने विजय को टोडाभीम के राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य फरार हैं।
विजय के बेटे ऋषिकेश की रिपोर्ट के अनुसार, झगड़े की शुरुआत दिन में हुई थी जब उसकी ताई इमरती ने उसकी पत्नी अनिता से पुराने बर्तन बेचने पर ताना मारा। शाम तक मामला शांत रहा लेकिन रात में कल्लू, उसकी पत्नी इमरती, बेटा प्रद्युम्न (30), बेटी रचना और दामाद खुशीराम हथियार लेकर घर में घुस आए।
हमलावरों ने विजय पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसके घुटनों के बल बैठकर विवाद टालने की कोशिश करने के बावजूद आरोपियों ने चाकू और सरिए से हमला किया। गर्भवती अनिता पर भी हमला किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच निकली।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. लोकेश मीना के अनुसार, अधिक खून बह जाने के कारण विजय की मौत हुई। हमले में उसकी रक्त वाहिका (ब्लड वेसल) कट गई थी और समय पर अस्पताल पहुंचाने पर जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने इस मामले में कल्लू, उसकी पत्नी इमरती, बेटा प्रद्युम्न, बेटी रचना और दामाद खुशीराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित