युवा दिवस पर ब्रह्माकुमारी केंद्र में दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ

हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की स्थित सेवा केंद्र पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनका स्मरण रखते हुए नशे से मुक्त रहने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राज योगिनी गीता दीदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने अल्प जीवन में विदेशों में जाकर न सिर्फ भारतीय संस्कृति का ध्वज बुलंद किया बल्कि युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत बनकर उन्होंने युवाओं को सार्थक दिशा भी दिखाई। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को एक महान संत बताया और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए सभी भाई बहनों का आह्वान किया। इस अवसर पर नशे के विरुद्ध वातावरण निर्माण के लिए संकल्प भी कराया ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बाहर निकालकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम में बीके दीपिका, बीके पारुल, बीके सपना, बीके कृष्ण छाबड़ा, अनिल भाई, रेखा, अमरेश, अश्वनी भारद्वाज, शिवकुमार, राजबाला आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर