लखनऊः प्रादेशिक फल शाक-भाजी प्रदर्शनी में प्राणी उद्यान काे प्रथम स्थान मिला
- Admin Admin
- Feb 10, 2025

लखनऊ, 10 फरवरी (हि.स.)। राजभवन प्रांगण में सात फरवरी से नौ फरवरी को आयोजित 56वीं प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने तीन वर्गों में प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में प्राणि उद्यान को एक हजार वर्ग मीटर से कम के उद्यान में नव निर्मित एंट्री प्लाजा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
दर्शकों की सुविधा के लिए हाल ही में एनटीपीसी द्वारा प्रदत्त सीएसआर फण्ड के सहयोग से तैयार किया गया एंट्री प्लाजा दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है। एंट्री प्लाजा में दर्शकों के बैठने के लिए बेंचेज की व्यवस्था, झरना एवं सेल्फी प्वाइंट दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
विशेष लैण्ड स्केप से विकसित 15 हजार से दो वर्ग मीटर के उद्यान में प्राणि उद्यान स्थित तितली पार्क को प्रथम स्थान मिला है। इसी क्रम में दो हजार वर्ग मीटर से अधिक के ऐतिहासिक भवनों के उद्यानों की श्रेणी में प्राणि उद्यान स्थित नगीने वाली बारादरी के लॉन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को राजभवन प्रांगण में आयोजित प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के समापन समारोह में प्राणि उद्यान, लखनऊ को दो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में यूपी की राज्यपाल आनंदीन बेन पटेल ने प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक