फगवाड़ा में दो ट्रकों में टक्कर:ड्राइवर की मौत, दिल्ली से अमृतसर जा रहा था, डिवाइडर तोड़कर टकराया
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

फगवाड़ा में दो ट्रकों की टक्कर हो गई, जिससे एक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा जालंधर हाईवे स्थित गांव चहेड़ू के रेलवे लाइन ओवर ब्रिज पर बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। दिल्ली से अमृतसर जा रहा ट्रक चहेड़ू के पास रेलवे लाइन पुल पर बेकाबू हो गया। ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ से जालंधर से फगवाड़ा की ओर आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक की पहचान गुरजंट सिंह के रूप में हुई है। दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद फगवाड़ा-जालंधर मुख्य हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास के बाद यातायात को सुचारू किया।