जगराओं में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और ड्रग मनी बरामद, छापेमारी के दौरान खेतों में भागे
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

जगराओं के सिधवां बेट रोड स्थित गांव रामगढ़ भुल्लर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेरकर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसकरण सिंह और दीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों रामगढ़ भुल्लर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में नशा तस्करी का धंधा चल रहा है। छापेमारी के दौरान आरोपी अपने घरों से भागकर खेतों की तरफ निकल गए। हालांकि, पुलिस ने पूरी योजना के साथ कार्रवाई की और दोनों को पकड़ लिया। जसकरण सिंह से 7 ग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। वहीं दीप सिंह से 25 ग्राम हेरोइन और 12 हजार रुपए बरामद किए गए। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी