मानसा में तस्कर काउंसलर के घर पर चला बुलडोजर:कल ही नशे के साथ हुआ था गिरफ्तार; नगर परिषद ने हटाया अवैध कब्जा

मानसा में नशे के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। वार्ड नंबर-16 के काउंसलर अजय कुमार बोनी के घर पर बुलडोजर चलाया है। काउंसलर पर एनडीपीसी एक्ट समेत 16 अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपी कल ही गिरफ्तार किया था। मानसा की एसडीएम कालाराम कांसल के अनुसार, काउंसलर ने नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इसे आज हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अजय कुमार नशे का कारोबार करता है। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने कहा कि जिस घर पर कार्रवाई की गई, वहां से नशे की सप्लाई की जाती थी। काउंसलर पर पहले से कई नशे के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में भी नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

   

सम्बंधित खबर