संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर निजी बस पहाड़ी से टकराई, कोई जानी नुकसान नहीं
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

नाहन, 17 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिले के संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर आज सुबह एक निजी बस पहाड़ी या सड़क के ऊपरी हिस्से से टकरा गई जिससे लगभग दर्जन भर यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। संगड़ाह अस्पताल पहुंचे दो घायल यात्रियों ने बताया कि ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस को सड़क के ऊपरी हिस्से में टकराकर रुकवाया, ताकि बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा न हो सके।
घायलों के मुताबिक यदि बस को समय पर नियंत्रित नहीं किया जाता तो यह एक जानलेवा हादसा हो सकता था। हादसा मीनू कोच नामक बस का था जो हरिपुरधार से संगड़ाह की ओर आ रही थी। यह दुर्घटना डूम का बाग के पास हुई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर