शीतकालीन सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा की कार्यवाही 22 मिनट में स्थगित
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को मात्र 22 मिनट ही चला। पहले दिन की कार्यवाही मात्र 22 मिनट में ही स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों से अनुरोध किया कि वाद-विवाद को बेहतर ढंग से करें। सत्र संचालन में पूर्ण सहयोग करें।
बिहार विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों के आए परिणाम में विजेता रहे रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह, इमामगंज से हम की दीपा मांझी और बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी को शपथ दिलाई गई। तरारी से निर्वाचित भाजपा के विशाल प्रशांत एक दिन बाद शपथ लेंगे।
शपथ के बाद नंदकिशोर यादव ने सदन के नियमों के तहत दिवगंत हुए विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों तथा राज्य एवं देश की नामचीन हस्तियों को श्रद्धाजंलि दी। शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन यानी मंगलवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी