-नौकरी पर जाते वक्त पीछा किया, बोला-दोस्ती कर ले
सिरसा, 5 दिसंबर (हि.स.)।पड़ोसी से परेशान होकर युवती ने फिनाइल पी ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल जाया गया। अब उसकी सेहत में सुधार है। युवती का आरोप है कि पड़ोसी उसका पीछा करता। दोस्ती करने की बात कही। यहां तक निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए।
घटना की सूचना मिलने के बाद शहर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। युवती को होश आने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ फआईआर दर्ज कर ली है।
गोशाला मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवती ने कहा की उसकी मां की मौत हो चुकी है और पिता बीमार रहता है। युवती ने बताया कि पड़ोसी नीरज उर्फ काकू उसे पिछले एक साल से परेशान कर रहा है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले वह डबवाली रोड पर एक होटल में काम करती थी। जब वह काम पर जाती तो नीरज उसका पीछा करता और उसे रोककर अभद्र व्यवहार करता था। नीरज उसे कहता था कि वह उसके साथ दोस्ती कर ले। उसने पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर देने की कोशिश भी की।
युवती का कहना है कि उसने सारी बात नीरज की मां व बहन पिल्लू को बता दी। इसके बाद भी नीरज नहीं माना और अपने घर के बाहर सीसीटीवी लगाकर कैमरे के मुंह उसके मकान की तरफ कर दिया। नीरज व उसके घर वाले सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे उस पर निगरानी रखते हैं। इसी से परेशान होकर बुधवार शाम को फिनाइल पी लिया।
हालत बिगड़ने पर पड़ोस के लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर