हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए  प्रशिक्षक 13  तक करें ऑनलाइन आवेदन

मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र राज्य हज समिति द्वारा वर्ष-2025 में हज यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों का चयन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है और इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 13 दिसम्बर को रात्रि 11ः59 बजे तक किए जाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि इच्छुक प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर जाकर किया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि इसकी लिखित परीक्षा इस दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से जारी निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन समस्त निर्धारित प्रपत्र के साथ स्वीकार किये जायेंगे और चयनित प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। 150 आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया होगा तथा पूर्व प्रशिक्षक जिनको पिछला अनुभव है व पर्याप्त ज्ञान हो, उनका चयन किया जायेगा। गत वर्षों में जिनका बार-बार चयन हुआ हो, परन्तु उनके द्वारा निराशाजनक प्रदर्शन किया गया है, उनका चयन नहीं किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर