हरियाणा में भाजपा की जीत पर नाहन में जलेबी बांटकर मनाया जश्न

नाहन, 09 अक्टूबर (हि.स.)।हरियाणा में भाजपा ने बड़ी शानदार जीत दर्ज की है और आज इस जीत की ख़ुशी में नाहन में भाजपा ने जलेबी बांटकर जीत का जश्न मनाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके व जलेबी बांटकर जश्न में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हरियाणा में जीत भाजपा के कुशल नेतृत्व व् कार्यकर्ताओं के कारण संभव हुई है।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि मोदी ने जिस तरह देश को लीड किया है उसके कारण लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी और उसके चंद ही दिनो के बाद हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगी है। इसके लिए हरियाणावासियों और भारतीय जनता पार्टी को हार्दिक बधाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर