मवेशी तस्करी के खिलाफ बीएसएफ की कार्रवाई, फायरिंग में बांग्लादेशी तस्कर की मौत
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जलपाईगुड़ी,6 दिसंबर (नि.सं.)। सीमा पर गौ तस्करी की कोशिश के दौरान बीएसएफ की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी की मौत हो गई है। घटनाजलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के नगर बेरूबारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सिंह पाड़ा इलाके की है। मृतक का नाम मोहम्मद अनवर (35) है। वह पंचागढ़ जिले के तेंतुलिया तना दस माइल भजनपुर गांव का रहने वाला था। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार देर रात 15-20 लोगों का एक समूह मवेशियों के साथ खुली सीमा पार कर लौट रहा था, तभी ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान बीएसएफ पर मवेशी तस्करों ने फायरिंग कर दी। बीएसएफ ने भी आत्मरक्षा में 10 राउंड फायरिंग की जिससे एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। अन्य तस्कर मवेशी लेकर भागने में सफल रहे। बीएसएफ ने मौके से एक मवेशी को भी बरामद किया। इस घटना में साधन सौरी नामक एक बीएसएफ जवान घायल हो गए। घायल जवान को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाणक्य बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के सहायक कंपनी कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार