कांगड़ा शहर में आगजनी से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
धर्मशाला, 05 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा शहर में वीरवार को अचानक मार्किट में स्थित मकान की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई जिससे दो भाइयों के मकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दोपहर बाद हुई आगजनी की इस घटना से चारों ओर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद अर्जुन कालरा मार्केट के दुकानदार अपना सामान समेट कर बाहर निकले। इस मंजिल में दो भाइयों के आमने-सामने मकान हैं। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा थाना प्रभारी संजीब शर्मा की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने आकर स्थिति को संभाला। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई, जिसकी गाड़ी कुछ देर के बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अभी तक नुकसान के सही अनुमान का पता नहीं चल सका है क्योंकि मकान मालिक किसी नजदीकी रिश्तेदार की मौत होने पर पठानकोट गए हुए हैं।
मकान के अंदर रखा फर्नीचर, खिड़कीयां, दरवाजें, अलमारियां, कपड़े, बिस्तर और बहुत से अन्य सामान जल गए हैं। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नुकसान के लाखों का है मलिक के आने के बाद ही नुकसान के सही अनुमान का पता चल सकेगा। आग लगने से बिल्डिंग भी कई जगह जर्जर हो गई। आग लगने का अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया