मुर्शिदाबाद, 08 दिसंबर (हि.स.)। मुर्शिदाबाद के बुरवान थाना अंतर्गत रानीपुर गांव में शनिवार रात पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद बवाल मच गया। कुछ युवकों ने आरोपित को नाबालिग से दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ युवक शनिवार को बीरभूम से बुरवान थाना अंतर्गत रानीपुर गांव में धान काटने और अन्य काम करने आये थे। लेकिन काम न होने के कारण दो दोस्त शाम के समय एक घर की छत पर बैठे बातें कर रहे थे। इसी समय आरोपित एक मजदूर की पांच साल की बेटी को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
पीड़िता के पिता के एक दोस्त ने कहा कि कल हम बीरभूम से काम करने आए थे। लेकिन हमारे पास काम नहीं था, मैं शाम तक एक दोस्त के साथ एक घर की छत पर बैठा था। तभी अचानक मैंने देखा कि एक युवक मेरे दोस्त की पांच साल की बेटी को गोद में लेकर कहीं जा रहा है। यह देखकर मैंने अपने दोस्त को सूचित किया और हम दोनों तुरंत घर की छत से नीचे आए और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछने पर हमें पता चला कि मेरे दोस्त की बेटी को पास के जंगल के किनारे एक परित्यक्त घर में ले जाया गया था। फिर हम उस इलाके में गए और उस युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
युवक को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और और आरोपित बचाया। रात में नाबालिग को बेहोशी की हालत में कांदी महकमा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हालत गंभीर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय