हिमाचल-उत्तराखंड पुलिस ने 24 घंटे में किया गोकशी गैंग का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

नाहन, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल अंतरराज्यीय गौ-तस्कर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि सिरमौर पुलिस के पुरुवाला थाना के अंतर्गत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह सभी एक संगठित गिरोह बनाकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
गिरोह के मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर पहले से ही पशु क्रूरता से जुड़े 11 मामले दर्ज है। गोकशी की घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर पहुंचे और सिरमौर के एसपी से मुलाकात कर संयुक्त रणनीति बनाई। दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए साझा अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी पहले भी पशु क्रूरता और गोकशी के मामलों में जेल जा चुके हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता, गोकशी और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी व एसएसपी देहरादून ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इन तमाम बातों का खुलासा किया।
एसएसपी देहरादून और एसपी सिरमौर ने संयुक्त बैठक कर रणनीति तैयार की। दोनों राज्यों की पुलिस ने पूर्व में गोकशी के मामलों में जेल गए अपराधियों की सूची साझा की और वर्तमान में जमानत पर छूटे आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। सूचना के आधार पर सोमवार सुबह विकास नगर पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि सिरमौर पुलिस ने भी देर रात तक 2 आरोपियों को पुरुवाला से पकड़ा। दोनों राज्यों की पुलिस की सतर्कता और भविष्य की रणनीति भी तैयार की है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी। दोनों राज्यों की पुलिस अब नियमित रूप से संयुक्त ऑपरेशन चलाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर