पुलिस ने बरामद किए करीब दो करोड़ के 762 मोबाइल

पुलिस ने बरामद किए करीब दो करोड़ के 762 मोबाइल

जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के ईस्ट जिला पुलिस ने खो चुके 762 मोबाइलों को रिकवर किया है। इन मोबाइलों की बाजार कीमत 1.50 से 2 करोड़ रुपए है। रिकवर मोबाइलों को डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने मोबाइल धारकों दिया।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिले में मोबाइल चोरी की वारदात की संख्या बढ़ रही थी। इस पर पीड़ित लोगों को उनके मोबाइल दिलाने के लिए साइबर सेल को एक्टिव कर उस पर काम करने के निर्देश दिए। इसका सुपरवीजन एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी कर रहे थे। तकनीकी शाखा के सहयोग से ऑपरेशन री कॉल के तहत मौजूदा साल 2024 में गुम मोबाइलों को सर्च करने के लिए थाने की टीमों का भी गठन किया गया। मोबाइल कम्पनी और सीईआईआर पोर्टल की सहायता से पुलिस ने कई जिलों और राज्यों से मोबाइल को रिकवर किया। पुलिस ने 762 मोबाइल फोन को रिकवर किया जिस की बाजार कीमत डेढ़ से 2 करोड़ रुपए हैं।

डीसीपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन हर वर्ग के थे, जिन्हें थानों पर बुलाकर उनके मोबाइल दिए गए हैं। हमारी टीम अभी तक गुम हुए मोबाइल पर काम कर रही हैं। मोबाइल लेने आए लोगों को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई की यह पोर्टल पर कैसे कोई अपने मोबाइल फोन की गुशुदगी दर्ज करवा सकता है। साथ ही उसकी लोकेशन कैसे ट्रेस कर सकता हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर