फरीदाबाद की छह सीटों में से पांच भाजपा के खाते में, एक कांग्रेस ने जीती
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को घोषित हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणामों में फरीदाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। केवल एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। फरीदाबाद जिले की एनआईटी 86, बडखल 87, बल्लभगढ 88, फरीदाबाद 89 व तिगांव में जहां भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की वहीं एकमात्र पृथला क्षेत्र से कांगे्रस ने विजयी पताका फहराया। एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना ने 91 हजार 992 वोट हासिल किए, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 58775 वोट ही हासिल कर पाए। सतीश फागना ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को 33 हजार 217 वोटों से पराजित कर दिया। इसी प्रकार बडखल से भाजपा प्रत्याशी ने 79 हजार 476 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को 6181 वोटों से शिकस्त दे दी।
विजय प्रताप को 73 हजार 295 वोट हासिल हुए। इसके अलावा बल्लभगढ़ से भाजपा प्रत्याशी पंडित मूलचंद शर्मा 61 हजार 806 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व संसदीय सचिव एवं निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर को 17 हजार 730 वोटों से हरा दिया। शारदा राठौर को कुल 44 हजार 76 मत हासिल हुए, जबकि यहां तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी राव रामकुमार रहे, जिन्होंने 23 हजार 77 वोट हासिल किए। कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा यहां चौथे स्थान पर रही, उन्हें 8674 मत ही हासिल हो पाए। फरीदाबाद विधानसभा 89 से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने निकटवती प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को 48 हजार 388 के बड़े मार्जिन से हराकर जीत दर्ज की।
विपुल गोयल को 93 हजार 651 वोट मिले, जबकि लखन सिंगला को 45 हजार 263 वोट हासिल हुए। इसके अतिरिक्त तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने 94 हजार 229 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर को 37 हजार 401 वोटों से हराया। ललित नागर को 56 हजार 828 वोट हासिल हुए, जबकि कांग्र्रेस प्रत्याशी रोहित नागर 21 हजार 656 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने 70 हजार 262 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा को 20 हजार 541 वोटों से पराजित किया। टेकचंद शर्मा को 49863 वोट हासिल हुए। इन चुनाव परिणामों से जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
आज जिला के सभी छह मतगणना केंद्रों पर मतगणना उपरांत विजेता रहे प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए। डीएवी स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शिखा ने फरीदाबाद विस क्षेत्र से विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को, श्रीमती सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ आरओ एवं एसडीएम मयंक भारद्वाज ने विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को, बडख़ल विस क्षेत्र के लिए दौलत राम धर्मशाला में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बडख़ल अमित मान ने विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा को, एनआईटी विस क्षेत्र के लिए लखानी धर्मशाला फरीदाबाद में निर्वाचन अधिकारी एवं एडीसी डा.आनंद शर्मा ने विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना को, पृथला विस क्षेत्र के लिए पंजाबी भवन में निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ दहिया ने विजेता कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया और तिगांव विस के लिए गुर्जर भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं सीईओ डीआरडीए सतबीर मान ने विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे।
मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने सभी छह मतगणना केंद्रों का दौरा करते हुए चल रही मतगणना प्रक्रिया को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि दोपहर बाद तक चली मतगणना प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंट के सामने पारदर्शिता के साथ की गई जिसमें भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित की गई। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना प्रक्रिया को पूरी सजगता व सक्रियता के साथ पूरा किया गया है। चुनाव परिणामों को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्रों को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया हुआ था। परिणाम के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर