फरीदाबाद, 1 दिसंबर (हि.स.)। यातायात पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 44 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि अक्सर देखने में आता है कि कई वाहन चालक शराब का सेवन करके वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन चलाना खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है। ड्रिंकिंग ड्राइव बहुत से सडक़ हादसों का कारण बनती है। इसी के मदे्दनजर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह के दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सप्ताहांत पर अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालाकों की चेकिंग की गई। शनिवार की रात यातायात पुलिस द्वारा 44 ऐसे वाहन चालकों के चालान किए गए, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर