बागपत, 09 अक्टूबर (हि.स.)। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को गन्ने के खेत में एक किसान का शव मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
लोयन गांव का रहने वाला किसान नरेन्द्र उर्फ पालू मंगलवार की रात खेत में काम करने गया और वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह गांव के ही लहरी के खेत में नरेन्द्र का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर परिवार को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की ।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल ने बताया कि किसान के शरीर पर चोट के निशान पाये गए हैं। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने घरवालों से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी