लातेहार, 5 दिसंबर (हि.स.)।माओवादी रिजनल कमांडर छोटू खरवार हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों में पूरन परहिया ,बिनेश्वर भुईयां , नूर मोहम्मद और बालकेश भुईयां शामिल हैं। सभी नावाडीह, छिपादोहर के रहने वाले हैं ।
इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी छोटू खरवार और मृत्युंजय भुईयां के बीच पैसे को लेकर और वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मृत्युंजय भुईयां के साथ मिलकर माओवादियों ने ही छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि छोटू खरवार की हत्या 25 नवंबर की रात में ही कर दी गई थी। उसके बाद मृतक नक्सली के शव को दफन भी कर दिया गया था। परंतु 26 नवंबर की रात को नक्सलियों ने छोटू खरवार के शव को जमीन से बाहर निकाल कर जंगल में फेंक दिया था। 27 नवंबर को पुलिस ने ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद उसके शव को बरामद किया था।
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल नक्सली सदस्य पूरन परहिया अपने गांव नावाडीह आया हुआ है । सूचना के बाद डीएसपी भरत राम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापामारी कर पूरन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य नक्सलियों के साथ-साथ 47 जिंदा गोली के अलावे कई अन्य सामान भी बरामद किया। एसपी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार