दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इंडिया गेट पर 'प्रोजेक्शन मैपिंग शो' का आयोजन किया

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने एक फरवरी को इंडिया गेट पर 'प्रोजेक्शन मैपिंग शो' का आयोजन किया। जिसमें लोकतंत्र का जश्न मनाया गया और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज और डीएम/डीईओ (नई दिल्ली) सनी कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सीईओ ने आगे कहा, “जब हर आवाज़ सुनी जाती है, और हर वोट मायने रखता है, तो लोकतंत्र फलता-फूलता है। सीईओ ने आगे अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आगे आएं और अपना वोट डालें, ताकि हमारे भविष्य को आकार देने में उनकी आवाज़ अहम हो।”

इस पहल का उद्देश्य लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय, दिल्ली स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अभिनव पहलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर