नारकोटिक्स टीम ने अवैध अल्प्राजोलम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/0b0600ee2a742e320af412d281a29699_198959640.jpeg)
बरेली, 07 फरवरी (हि.स.)। नारकोटिक्स की एक टीम ने शुक्रवार को आंवला तहसील के भुर्जी टोला मोहल्ले से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने तस्कर रिजवान अंसारी को उसकी सरगम रोड स्थित खराद की दुकान से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक किलोग्राम अल्प्राजोलम (नशीला पदार्थ) और 09.715 किलोग्राम संदिग्ध कट (मिलावटी पदार्थ) बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार