पांच नलकूप सूख निकले, सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी तो छठे में आया भरपूर पानी, चढ़ाया चांदी का नलकूप

चित्तौड़गढ़, 3 फ़रवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में रहने वाले भगवान सांवलिया सेठ के भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर चांदी का नलकूप भेंट किया है। इसने अपने खेत पर पांच नलकूप खुदवाया लेकिन एक में भी पानी नहीं आया था। बाद में उसने भगवान सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी तो छठे नलकूप में भरपूर पानी आ गया। मन्नत पूरी होने पर इसने यह सोमवार को मंदिर पहुंचा और भगवान सांवलिया सेठ को चांदी का नलकूप भेंट किया।

जानकारी में सामने आया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित कटारिया खेड़ा निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र निलेश सिंह पेशे से किसान है। इसका परिवार भी खेती पर ही आधारित है। सिंचाई को लेकर पानी की आवश्यकता हुई तो उन्होंने नलकूप खुदवाने का निर्णय किया। इन्होंने बोरवैल मशीन मंगवाई और एक के बाद एक कर के पांच नलकूप खुदवाए। लेकिन एक में भी पानी नहीं आया। इस पर इसने भगवान सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी थी। इसके बाद छठा नलकूप खुदवाया तो उसमें भरपूर पानी आ गया। इस पर अपनी मनोकामना पूरी होने पर चांदी का नलकूप बनवाया। करीब 119 ग्राम चांदी का नलकूप किसान ने भगवान को भेंट किया। इसमें बैट्री सिस्टम भी है, जिससे कि पानी भरने और मोटर चलाने पर चांदी के नलकूप से पानी भी निकलता है। सोमवार सुबह प्रहलादसिंह चांदी नलकूप लेकर मंदिर पहुंचा। यहां मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा के साथ भगवान को नलकूप चढ़ाया। मंदिर प्रभारी शर्मा ने बताया कि भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। बिजनेस में पार्टनर भी बनाते हैं। मनोकामनाएं पूरी होने पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं तथा व्यापार में मुनाफा होने पर लाखों रुपये की नगदी चढ़ाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर