सिरसा: वारदात काे अंजाम देने के लिए एक लाख में खरीदा अवैध पिस्ताैल, गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
सिरसा, 12 नवंबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने शहर के एफ ब्लॉक से एक युवक को 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ सिटी थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस सोमवार रात को शहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस टीम सिविल हॉस्पिटल से वाल्मीकि चौक की ओर जाने लगी तो एफ ब्लॉक रोड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देखकर उक्त युवक भागने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने युवक का पीछा किया और उसे दबोच लिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व मैगजीन मिली। पूछताछ करने पर युवक की पहचान अंकित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी लक्खी तालाब मोहल्ला वाल्मीकि चौक सिरसा के रूप में हुई।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी अंकित कुमार ने बताया कि वह यह पिस्तौल साहिल पुत्र बाबूराम निवासी इंद्रा कॉलोनी रोहतक से एक लाख रुपए में खरीदकर लाया था। जांच अधिकारी प्रमरजीत सिंह का कहना है कि आरोपी अंकित को किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में यह पता लगाया जाएगा कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्तौल लेकर आया था। पुलिस अंकित का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि सप्लायर साहिल निवासी रोहतक को भी मुकदमे में नामजद किया है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर