मुरशीदाबाद के बेलडांगा में छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ का शिलान्यास होगा
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
कोलकाता, 20 नवंबर (हि. स.)। भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत में दावा किया कि छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद’ का शिलान्यास किया जाएगा।
उसी दिन कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ‘संहति दिवस’ (एकता दिवस) के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य एकता तथा सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देना है।
कबीर ने कहा कि वे छह दिसंबर को कोलकाता में होने वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उसी समय वे बेलडांगा में होने वाले शिलान्यास समारोह में व्यस्त रहेंगे।
राज्य में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के बीच यह राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जिसमें सियासी संदेश और भविष्य की रणनीतियों के संकेत भी देखे जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



