नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार रात झगड़े का बदला लेने के लिए चार युवकों ने एक युवक की ईंट व पत्थरों से हमाल कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दीन दयाल उर्फ पवन यादव (26) के रूप में हुई है।
सोमवार देर रात पेपर मार्केट में पवन जख्मी हालत में मिला था। एलबीएस अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपिताें ने खुलासा किया है कि उन्होंने झगड़े का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात के समय पहने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल पत्थरों को बरामद कर लिया है।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि सोमवार देर रात पेपर मार्केट से उनकी टीम को खबर मिली कि पवन नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद अंकित ने बताया कि हत्या राहुल ठाकुर, इरफान, संदीप उर्फ खोखा, निखिल व दो अन्यों ने की है।
पुलिस ने अंकित से जानकारी जुटाने के बाद रातभर छापेमारी कर मंगलवार सुबह चार आरोपिताें को दबोच लिया। आरोपितों की पहचान खोड़ा कालोनी निवासी इरफान (24), संदीप कुमार (24), राहुल ठाकुर (23) और निखिल गौतम उर्फ निक्कू (25) के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी