बीड जिले में सड़क दुर्घटना में सरपंच की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)। बीड़ जिले के परली में मीरवात जंक्शन इलाके में बीती रात सड़क दुर्घटना में सौंदाना के सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में परली ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार को सुबह वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर परली में मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, जब मीरवात जंक्शन के पास टेंपो वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में सरपंच अभिमन्यु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परली ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सरपंच का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद सीसीटीवी के मदद से पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर