मुंबई की बहुमंजिली इमारत में आग लगने से दो जख्मी

मुंबई, 27 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण मुंबई में स्थित डोंगरी में निशान पाड़ा रोड पर स्थित अंसारी हाइट्स नामक बहुमंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर बुधवार दोपहर में लगी आग में दो लोग जख्मी हो गए। इनमें अग्निशमन विभाग की अधिकारी अंजलि अमोल जामदादे भी हैं। इन दोनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। मौके परफायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है। खबर लिखे जाने तक कुलिंग का काम जारी था।

पुलिस के अनुसार डोंगरी में अंसारी हाइट्स नामक बहुमंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर आज दोपहर करीब सवा एक बजे आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पहुंचीं और इमारत के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर