हाथरस भगदड़ मामले में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेश हुए सूरज पाल
- Admin Admin
- Oct 10, 2024
लखनऊ, 10 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ के मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के समक्ष गुरुवार को सूरज पाल उर्फ भोले बाबा पेश हुए।
सूत्रों ने बताया कि न्यायिक आयोग ने सूरज पाल से करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान सूरज पाल ने करीब एक हजार लोगों के शपथ पत्र आयोग को सौंपे।
न्यायिक आयोग के समक्ष सूरज पाल की पेशी के दौरान बाहर उनके अनुयायियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुट गयी। इसकी वजह से हजरतगंज इलाके में जाम लग गया। पूरे इलाके में पुलिस की चौकसी है। इस पूरे क्षेत्र को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाथरस में दो जुलाई को सूरज पाल के सत्संग में मची भगदड़ से लोगों की मौत हो गयी थी। योगी सरकार ने जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला