नाहन, 03 फ़रवरी (हि.स.)। पोंटा पुलिस ने आज गोबिंदघाट बैरियर पर सामान्य चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में भुक्की बरामद की है। पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पोंटा पुलिस ने गोबिंदघाट बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान ट्रक नंबर HP-17 F 1482 की तलाशी ली गई। ट्रक से 12 किलो 942 ग्राम भुक्की बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चालक योगेश (24 वर्ष) पुत्र माम् चंद निवासी गांव नेरी कोटड़ी तहसील नाहन और उसके साथी अजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र धयान सिंह निवासी गांव रामपुर भारा पुर डाकखाना धौलाकुआं जिला सिरमौर शामिल हैं।
पोंटा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर