गुरुग्राम: आग की तीन घटनाओं में एक महिला की मौत, दो घायल

-शनिवार की देर रात को हुई ये आगजनी की घटनाएं

गुरुग्राम, 2 फरवरी (हि.स.)। शनिवार देर रात आग की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकल विभाग की दर्जनभर गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

आगजनी की पहली घटना देर रात साढ़े 9 बजे की है।

दमकल विभाग को सूचना मिली कि आईएमटी मानेसर स्थित एम/एस लाइफ लॉन्ग मेडिकाइट प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर-18 सेक्टर में आग लग गई। आग में यूपीएस, इलेक्ट्रिक पैनल, प्लास्टिक से तैयार किया और कच्चे माल जलकर राख हो गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्टरी में लगी आग पर दमकल विभाग की लगभग 9 गाडिय़ों ने काबू पाया।

दूसरी घटना रात लगभग एक बजे की है। वजीरपुर-पटौदी रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक पवन पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव झुंडसराय ने कार पर कंट्रोल करते हुए उसे रोक लिया।

स्थानीय लोगों ने कार चालक पवन को कार से बाहर निकाला, लेकिन कार चालक सुरेंद्र की पत्नी नीटू कार में फंस गई और उसकी जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

आगजनी की तीसरी घटना एनएच 48 की है। रोड़ी-पत्थरों से लदा हुए एक ट्रक शनिवार देर रात लगभग 3 बजे वोटिका चौक पर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक पलटने के कारण ट्रक चालक हंसराज पुत्र बद्री प्रसाद घायल हो गया जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर