शिवड़ी में राकांपा (एपी) गुट के तहसील अध्यक्ष की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

मुंबई, 06 अक्टूबर (हि. स.)। मुंबई के शिवड़ी इलाके में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुका अध्यक्ष सचिन कुर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों आरोपितों की पहचान अनिल उर्फ अन्या काले , विजय उर्फ पपाया काकड़े और एक अन्य के रुप में की गई है। इस मामले की छानबीन भायखला पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

भायखला पुलिस के अनुसार इस मामले में दो और आरोपित विजय उर्फ बुआ कुलकर्णी और दिलीप वागस्कर की तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि पैसे के विवाद के चलते सचिन की हत्या की गई है। कुलकर्णी ने मृतक सचिन कुर्मी के भाई को 9 लाख रुपये दिए थे। इस रकम की वसूली को लेकर कुर्मी और कुलकर्णी के बीच अक्सर बहस होती थी। मौजूदा जांच में पता चला है कि यह हत्या उसी आधार पर हुई है। यह भी पता चला है कि कुर्मी ने इस मामले में कुलकर्णी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस असली आरोपित विजय कुलकर्णी की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर