अमरावती जिले में नगर निकाय चुनाव की महिला उम्मीदवार की दुर्घटना में मौत

मुंबई, 29 नवंबर (हि.स.)। अमरावती जिले में आकोट जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एपी) की उम्मीदवार की शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उनके पति घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकोट पुलिस स्टेशन ने मामल दर्ज कर

जांच शुरू कर दी।

जांच पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकोट जिला परिषद चुनाव में राकांपा एपी की टिकट पर अलमास परवीन शेख पार्षद का चुनाव लड़ रही थीं। आज दोपहर को अलमास अपने पति के साथ अपनी मां के घर दोपहिया वाहन से जा रही थी। तभी अमरावती में परवाड़ा के पास उनकेे दोपहिया वाहन को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही आकोट पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और अलमास और उनके पति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने अलमास को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति का इलाज जारी है।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर