शिंदे समूह के विधायक नीलेश नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, 29 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना शिंदे समूह के विधायक नीलेश नारायण राणे के खिलाफ शनिवार को मालवण पुलिस स्टेशन में जबरन घर में घुसने और बदनाम करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को नीलेश राणे ने पत्रकारों को बताया कि मामला जिस पर दर्ज किया जाना चाहिए, उसे बचाया जा रहा है । उन्होंने शिकायत की तो उन पर मामला दर्ज किया गया। लेकिन वे इससे हार मानने वाले नहीं हैं। इस तरह मामला दर्ज कर उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि सिंधुदुर्ग जिला स्थित मालवण में नीलेश राणे ने स्ट्रिंग आपरेशन करते हुए विजय केनवाडेकर के घर में रात को घुस गए थे। उस समय विजय केनवाडेकर के घर में 25 लाख रुपये कैश मिले थे। नीलेश राणे ने आरोप लगाया था कि यह रुपये नगर निकाय चुनाव में बांटने के लिए रखे गए थे। जबकि विजय केनवाडेकर ने कहा था कि यह रुपये उन्होंने अपने व्यावसायिक काम के लिए रखे थे। इसी वजह विजय केनवाडेकर ने मालवण पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी। इसी शिकायत के आधार पर शनिवर को मालवण पुलिस स्टेशन में नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मालवण पुलिस स्टेशन ने इस मामले में पूछताछ के लिए नीलेश राणे को आज नोटिस भी जारी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर