सीडीओ ने ब्लॉक मिशन प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा

मुरादाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने शनिवार को ठाकुरद्वारा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक का स्पष्टीकरण मांगा है। आरोप है कि ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरती है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रबंधक की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने आज उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। वित्तीय वर्ष 2025-26 के सात माह गुजरने के बाद भी विभागीय कार्य में प्रगति धीमी मिली। इसकी वजह ब्लॉक मिशन प्रबंधक हरीश प्रताप सिंह की उदासीनता पाई गई। इस मामले में सीडीओ ने मिशन प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान भी प्रबंधक पर अनुशासनहीनता बरतने का आरोप है। सीडीओ ने सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को 25 नवंबर तक प्रगति में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि कार्यों में सुधार नहीं आने पर पहले वेतनमान रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर