नाहन केंद्रीय कारागार में मामूली विवाद पर आपस में भिड़े तीन हत्यारोपी कैदी
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

नाहन, 09 मार्च (हि.स.)।जिला सिरमौर के नाहन में स्तिथ आदर्श केंद्रीय कारागार में मामूली कहासुनी पर तीन हत्यारोपी केडी आपस में भीड़ गए। इस पर बीच बचाव करने वाले कैदियों ने भी हुड़दंग मचाया। मिली जानकारी के अनुसार जेल के दरवाजे पर खड़े एक केदी ने दूसरे को साइड में होने को कहा तो दूसरे ने मजाक में कह दिया कि यहां से जहाज निकालना है क्या। बस इसी बात को लेकर 3 कैदी आपस में भीड़ गए। बात इतनी बढ़ गयी कि एक कैदी ने खुद को जान से मरने की धमकियां देते हुए खुद का सिर दीवार पर पटकने का प्रयास किया। लेकिन जेल स्टाफ की मुस्तैदी से किसी भी कैदी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
विवाद अधिक बढ़ने पर जेल प्रशासन ने पुलिस को सुचना दी। जेल अधीक्षक भी मोके पर पहुंचे। शनिशार देर रत तक पुलिस व जेल अधीक्षक जेल में ही मौजूद रहे। जेल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई घटना भी पुलिस को दिखाई। जिसमे सारा हुड़दंग रिकॉर्ड हुआ है।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि जेल के कैदियों के बीच मारपीट की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम को जेल में भेजा गया। वहीं सेंट्रल जेल के अधीक्षक भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों केदी हत्या आरोप में जेल में हैं और घटना की सुचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी भी कैदी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। समय रहते जेल अधिकारियों व स्टाफ ने घटना पर काबू पा लिया और तीनों कैदियों को अलग अलग रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर