जीप से 6.2 ग्राम हेरोइन बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने जिला मुख्यालय नाहन के समीप बिरोजा फैक्ट्री के पास एक बोलेरो जीप से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गाड़ी महिंद्रा बोलेरो नियो (HP-18C-7766) में सवार तीन युवकों की तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) पुत्र सुरेश पाल, निवासी गांव बडौन, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर; वीरेंद्र (37) पुत्र मोहन सिंह, निवासी धलजा, तहसील ददाहू और नवीन पंवर (26) पुत्र तोता राम, निवासी ददाहू के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों के पास यह नशा कहां से आया और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर