कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती

भाजपानीत एनडीए गठबंधन के नेताओं की हाेगी बैठक

चेकअप के बाद बैठक में शामिल हो सकते हैं एकनाथ

मुंबई, 3 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मंगलवार को उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुपिटर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम शिंदे का मेडिकल चेकअप कर रही है।

मंगलवार काे अस्पताल ले जाते समय एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि वे ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है। एकनाथ शिंदे पिछले सप्ताह तबीयत खराब होने की वजह से सातारा जिले में स्थित अपने मूल गांव दरे गांव गए थे। वहां उन्हें तेज बुखार हो गया था, जिससे उनका गांव में ही उपचार किया गया था। सातारा से मुंबई आने के बाद शिंदे ठाणे स्थित अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे, लेकिन आज उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद जुपिटर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस संबंध में शिवसेना शिंदे समूह के नेता और पूर्व मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार काे बताया कि एकनाथ शिंदे को चुनाव प्रचार के दौरान ही थ्राट प्राब्लम थी, लेकिन उन्होंने मेडिकल चेकअप नहीं करवाया था। आज सुबह उन्हें थकान महसूस हो रही थी, इसी वजह से उन्हें जुपिटर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका रुटीन चेकअप किया जा रहा है। शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि शिंदे मेडिकल चेकअप के बाद शाम को बैठक में शामिल हो सकते हैं।

इसी बीच मुंबई के आजाद मैदान पर महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही हैं। इसलिए आज भाजपानीत एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर