अवैध खनन के खिलाफ विभाग का सख्त कदम, एक सप्ताह में 184 मामलों में कार्रवाई

शिमला, 09 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। निदेशक उद्योग के डॉ. युनुस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह में विशेष अभियान के तहत अवैध खनन के 184 मामलों में कार्रवाई की गई है। इन मामलों में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर 5 लाख 49 हजार 400 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

डॉ. युनुस ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अवैध खनन से जुड़ी किसी भी जानकारी को विभाग के साथ साझा करें। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 08988500249, दूरभाष नंबर 0177-2990575 और ईमेल geologicalwing@gmail.com पर सूचना दी जा सकती है।

निदेशक ने बताया कि नागरिकों द्वारा दी गई सूचनाओं पर विभाग त्वरित कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जनसहभागिता आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर