मुंबई के मशहूर होटल के कमरे में मिला वृद्धा का शव

मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के मशहूर ट्राइडेंट होटल में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मरीन ड्राईव पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतका की पहचान विनती मेहतानी (60) के रुप में हुई है। महिला अपनी वृद्ध मां के साथ मुंबई के पेडर रोड पर रहती थीं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला अकेले होटल ट्राईडेंट के 27वीं मंजिल के एक कमरे में में ठहरी थी। रविवार को शाम तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला गया तो विनती मेहतानी का शव कमरे में मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि वृद्ध महिला बीमार थीं और उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस मामले की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर