दिल्ली अधिवेशन में पौंटा से भाग लेगी सैंकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और साहियका
- Admin Admin
- Jan 26, 2025
नाहन, 26 जनवरी (हि.स.)। आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन प्रोजेक्ट पौंटा की बैठक आज प्रोजेक्ट पौंटा की अध्यक्षा इंदु तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने मुख्य रूप से आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याओं पर चर्चा की और सरकारों के रवैये पर विचार व्यक्त किया।
आशीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कोई भी सरकार हो आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने अपनी मांगों को हासिल करने के लिए हमेशा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर्स को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलनों का सहारा लेना पड़ता है।
बैठक में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कई मुद्दों पर चिंता जताई जैसे कि आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार की कमी, पोषण ट्रैकर में समस्याएं और केंद्र का मानदेय न मिलना। इसके अलावा वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग भी उठाई गई ताकि आंगनवाड़ी वर्कर्स की पदोन्नति हो सके।
बैठक में 8 सर्कलों से आई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और समस्याओं पर चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में पोंटा प्रोजेक्ट से दिल्ली में आयोजित होने वाले अधिवेशन में और मार्च में प्रस्तावित हड़ताल में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स हिस्सा लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर