काठमांडू, 1 जनवरी (हि.स.)। नेपाल सरकार ने देशभर के अत्यावश्यक सेवाओं के किसी भी प्रकार के हड़ताल, बंद आदि को निषेध कर दिया है। नए साल के पहले दिन से सरकार ने यह नियम लागू किया है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक से यह आदेश जारी किया गया। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने इस नियम को मंजूर करते हुए आज से ही लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।
कैबिनेट बैठक के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा कि सरकार ने आज से ही अत्यावश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार के हड़ताल बंद को पूर्ण रूप से निषेध कर दिया है। उन्होंने कहा कि देशभर के सभी निजी तथा सरकारी अस्पतालों, विमानस्थल, दुग्ध वितरण सेवा, एंबुलेंस, दमकल सेवाओं को रखा गया है।
सरकार ने कहा है कि जनता की जिंदगी से जुड़े सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में रखा गया है। आज के उपरांत इन सेवाओं के किसी भी बहने में किए जाने वाले हड़ताल को गैर कानूनी माना जाएगा और सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करने वाले को नेपाल के कानून के बमोजिम सजा का प्रावधान किया गया है।
नेपाल के अस्पतालों में बात बात पर चिकित्सक द्वारा हड़ताल किए जाने के कारण आम जनता पर इसका असर पड़ने और कई लोगों की मौत के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास