धान की पराली के नीचे पैदा की जा रही आलू की तीन उन्नत किस्में
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
नाहन, 17 नवंबर (हि.स.)।धान की फसल के बाद जहां पराली एक मुख्य समस्या बनकर सामने आती है और इसको जलाने से प्रदूषण जैसी समस्याएं उठने लगती हैं । वहीं सिरमौर जिला में धौलाकुआं में कृषि विज्ञानं केंद्र ने धान की पराली का बहुत उत्तम प्रयोग किया है और एक किसानो को संदेश भी दिया है। विज्ञानं केंद्र ने अपने प्रदर्शनी फार्म में आलू की तीन किस्में उगाई हैं जिनको धान की पराली से ढककर तैयार किया जा रहा है। इससे जहां पराली का समुचित उपयोग हो रहा है वहीं आलू भी अच्छी प्रकार से उगना शुरू हो गया है। यह आलू की तीन उन्नत किस्में हैं जोकि फरवरी तक तैयार हो जायेगा और किसानो की आर्थिकी में बड़ी भूमिका भी निभाएगा।
कृषि विज्ञानं केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज मितल ने बतायाकि धान की पराली से ढककर आलू तैयार किया जारहा है। इससे एक और पराली का भी उचित प्रयोग हो रहा है साथ ही आलू भी अच्छा होने लगा है। उन्होंने बतायाकि यह प्रयोग अभी ट्रायल के लिए किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर