सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा का हुआ विदाई समारोह, सीबीआई में देंगे सेवाएं
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/830c351d9d04fc20f27c1ad86f30e5cd_1077798439.jpg)
नाहन, 07 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा का प्रोमोशन डीआईजी के रूप में हुआ है और अब वे सीबीआई दिल्ली में सेवाएं देंगे। कल ही हिमाचल सरकार ने नाहन में नए पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी का तबादला किया था और आज डीआईजी रमन कुमार मीणा को विदाई दी गयी। पुलिस कार्यालय परिसर में एक आयोजन किया गया जिसमे उन्हें प्रोटोकॉल के हिसाब से विदाई दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और मीणा की विदाई में भाग लिया।
गौर हो कि रमन कुमार मीणा ने जिला में नशे के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ी है और कई नशा तस्करों को पकड़ा है। साथ ही युवाओं को उन्होंने नशे के खिलाफ मुहीम से भी जोड़ने का प्रयास किया। डीआईजी रमन कुमार मीणा ने बताया कि सिरमौर में स्थानीय लोगो ने पुलिस को बहुत सहयोग दिया जिसके चलते पुलिस अच्छा कार्य करने में कामयाब हुई है। उन्होंने युवाओं से भी अनुरोध कियाकि वो अपने अच्छे भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करें क्योंकि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर